महत्वपूर्ण तिथि:-
IB Security Assistant Motor Transport Vacancy के आवेदन शुरू होंगे 06/09/2025 से और इसकी अंतिम तिथि 28/09/2025 रहेगी। और ऑनलाइन फीस के लिए अंतिम तिथि 28/09/2025 रहेगी व ऑफलाइन फीस के अंतिम तिथि 30 /09/ 2025 रहेगी। आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाए।
आवेदन शुल्क:-
Gen / OBC / EWS के लिए 650 रुपए व SC / ST / ESM के लिए 550 रुपए और महिलाओ के लिए 550 रुपए Payment Mode Online / Challan रहेगा।
आयु सीमा:-
IB Security Assistant Motor Transport Vacancy में आयु 18 से 27 साल रहेगी।
योग्यता:-
10वीं कक्षा उत्तीर्ण, एलएमवी (LMV) ड्राइविंग लाइसेंस, 01 वर्ष का ड्राइविंग अनुभव, मोटर मैकेनिज्म का ज्ञान, उस राज्य का अधिवास प्रमाण पत्र जिसके लिए उम्मीदवार ने आवेदन किया है।
चयन प्रक्रिया:-
• टियर-I लिखित परीक्षा (100 अंक)
• टियर-II परीक्षा (मोटर मैकेनिज्म एवं ड्राइविंग टेस्ट एवं साक्षात्कार) – 50 अंक
• दस्तावेज़ सत्यापन एवं चिकित्सा परीक्षण
खाली पदो की संख्या :-
Gen | OBC | EWS | SC | ST | Total |
219 | 90 | 46 | 51 | 49 | 455 |